चुनाव के दौरान जनपद में धर्मेश तोमर ने सबसे ज्यादा रुपए खर्च किए

 चुनाव के दौरान जनपद में धर्मेश तोमर ने सबसे ज्यादा रुपए खर्च किए

हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुए. इस दौरान प्रत्याशियों ने अपने-अपने खर्च का ब्यौरा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण समिति को सौंप दिया है. जिले में सबसे ज्यादा खर्च भाजपा के धौलाना से उम्मीदवार धर्मेश तोमर ने किया है. धर्मेश तोमर ने चुनाव में 11 लाख 96 हजार 384 खर्च किए हैं. जबकि सबसे कम आम आदमी पार्टी के हापुड़ सीट से प्रत्याशी वीरपाल सिंह ने किए हैं जिन्होंने पांच हजार रुपए चुनाव के दौरान खर्च किए हैं.

 धौलाना से किसने कितना खर्च किया :

आपको बता दें कि धौलाना से भाजपा के उम्मीदवार धर्मेश तोमर ने 1196384 रुपए, सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी असलम चौधरी ने 810076 रुपए, बसपा प्रत्याशी वासित ने 365669 रुपए खर्च किए हैं. जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने 341054 रुपए खर्च किए हैं. धौलाना से सबसे कम धनराशि जनअधिकार पार्टी के नाजिम ने खर्च की है नाज़िम ने 10275 रुपए खर्च किए हैं.


जानिए हापुड़ सीट से प्रत्याशियों के खर्च का ब्यौरा :

हापुड़ विधानसभा सीट से चुनाव में कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें से चुनाव में सबसे ज्यादा खर्च रालोद सपा गठबंधन के उम्मीदवार गजराज सिंह ने किया. गजराज ने 762414 रुपए खर्च किए हैं. भाजपा के विजयपाल आढ़ती ने चुनाव में 692159 रुपए खर्च किए जबकि बसपा से मनीष प्रत्याशी उर्फ़ मोनू ने 498270 रुपए और कांग्रेस की भावना वाल्मीकि ने 415070 रुपए चुनाव में खर्च किए. सबसे कम खर्च आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार वीरपाल सिंह ने किए हैं जिन्होंने पांच हजार रुपए खर्च किए हैं.

जानिए गढ़ का ब्यौरा:

गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हरेंद्र ने सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए. हरेंद्र ने 1053718 रुपए, सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी रविंद्र चौधरी ने 878660 रुपए जबकि बसपा के प्रत्याशी मदन चौहान ने 718563 रुपए, कांग्रेस की आभा चौधरी ने 514920 रुपए खर्च किए हैं. गढ़ सीट पर सबसे कम धनराशि वीरेंद्र सिंह प्रजापति ने की है जिन्होंने चुनाव में 70200 खर्च किए हैं. बता दें कि प्रत्याशी चुनाव में 40 लाख रुपए तक खर्च कर सकते हैं. पहले यह सीमा 28 लाख थी.