मामूली हादसे के बाद सड़क पर लगा लंबा जाम
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर शनिवार की रात को कुचेसर फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग गया जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई और काफी देर तक वाहन चालक फंसे रहे.
बता दें कि हापुड़ से गढ़ की ओर जाने वाले रास्ते पर बस और ट्रक की मामूली भिड़ंत हो गई और दोनों वाहन चालकों की कहासुनी हो गई जिसके बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात को संभाला. दोनों वाहनों की भिड़ंत से जाम कई किलोमीटर तक पहुंच गया जिससे वाहन चालकों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा.