पोलैंड के रास्ते होगी भारतीय छात्रों की यूक्रेन से वापसी, हेल्पलाइन नंबर जारी
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के कई छात्रों समेत करीब 16 हजार लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं. यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग से सभी बेहद चिंतित हैं. बता दें कि करीब 20 हजार में से चार हजार भारतीयों को वहां से निकाला जा चुका है.
सरकार ने भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकालने का रोड मैप तैयार किया है. यूक्रेन का हवाई क्षेत्र असैन्य विमानों की आवाजाही के लिए बंद हो चुका है जिसकी वजह से भारतीय नागरिकों को पोलैंड के रास्ते से भारत लाया जाएगा. बेलारूस, पोलैंड, स्लोवाकिया, हंगरी व रोमानिया यूक्रेन की सीमा से सटे हुए हैं. इनकी सीमाओं पर पहुंचने वाले भारतीयों की मदद के लिए विशेष अफसरों को तैनात किया गया है जो पोलैंड के रास्ते भारतीयों को वापस लाने के लिए मौजूद हैं. वहीं कीव में स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों से अपील की है कि जो जहां है वहीं रहे और शांति बनाए रखें. बता दें कि सरकार ने यूक्रेन में फंसे लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं 1800118797, 011-23012113, 23014104 तथा 23017905.