यू.पी.
बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का एस.एस.वी. होगा संकलन केंद्र
हापुड़, सीमन : यू.पी. बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट
परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का संकलन केंद्र एस.एस.वी. इंटर कालेज हापुड़ को
बनाया गया है।
जनपद हापुड़ में हाईस्कूल
व इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इन परीक्षा केंद्रों
पर उत्तर पुस्तिकाएं संकलन केंद्र एस.एस.वी. इंटर कालेज हापुड़ से ही जाएंगी और
परीक्षा के उपरांत उत्तर पुस्तिकाएं संकलन केंद्र पर वापिस आएंगी। उत्तर
पुस्तिकाओं की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे है।
जनपद हापुड़ में
निर्धारित 44 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 27258 परीक्षार्थी
परीक्षा देंगे। जिला प्रशासन ने नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कमर कस ली
है।