मोबाइल पर अश्लील
मैसेज से तंग युवती
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में महिलाओं व युवतियों को मोबाइल
पर अश्लील संदेश व फोटो भेजने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है और पुलिस आरोपियों के
विरुद्ध धर पकड़ अभियान चला कर आरोपियों को जेल भेज रही है। ताजा मामला कस्बा
धौलाना का है।
पुलिस ने बताया कि
कस्बा धौलाना की एक युवती को एक अज्ञात व्यक्ति अलग-अलग मोबाइल से अश्लील संदेश
भेजकर लगातार परेशान करने पर लगा था। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर अज्ञात आरोपी की
तलाश शुरु कर दी है।