कैंटर
और ट्रैक्टर ट्रॉली की जबरदस्त भिड़ंत में एक की हालत नाजुक
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की
दोपहर एक कैंटर और आलू से भरी ट्रॉली की भिड़ंत हो गई जिसमें कैंटर चालक गंभीर रुप
से घायल हो गया। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में
भर्ती कराया। घायल का नाम अफजल है जिसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे के
दौरान सड़क पर जाम लग गया जिसे पुलिस ने सुचारु कराया।
बता
दें कि मामला हापुड़ देहात क्षेत्र की सूदना पुलिया के पास का है जहां एक कैंटर
हापुड़ से किठौर जा रहा था जिसे किठौर निवासी अफजल चला रहा था। हापुड़-मेरठ बॉर्डर
पर कैंटर और आगे चल रही आलू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत हो गई जिसमें कैंटर
का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कैंटर चालक अफजल इस दौरान गंभीर
रुप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल
को अस्पताल पहुंचाया। कैंटर चालक की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे चिकित्सकों ने
मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। वहीं हादसे के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर फंस गई
जिसे मिंटू पुत्र सुंदर चला रहा था जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने किसी
तरह यातायात सुचारु कराया और मामले की जांच में जुट गई।