महिला की स्कूटी
चोरी
हापुड़, सीमन : हापुड़ में टू व्हीलर वाहनों की चोरी की
वारदातों ने सारी हदें पार कर दी है, अब एक महिला की स्कूटी चोरी होने की खबर मिली
है। हापुड़ की पाश कालोनी श्रीनगर में एक घर के बाहर महिला की स्कूटी खड़ी थी कि
बदमाश मौका लगते ही ले उड़े। इस सिलसिले में पल्लवी मित्तल ने हापुड़ कोतवाली में
रिपोर्ट दर्ज कराई है।