काम
से लोग घर नहीं लौटे
हापुड़, सीमन : हापुड़ कोतवाली के अंतर्गत तीन ऐसे मामले सामने
आए है जो किसी कार्य को कह कर घर से गए, परंतु लौट कर नहीं आए। पुलिस के अनुसार
मौहल्ला मजीदपुरा से एक लड़की किसी कार्य से घर से निकली, परंतु लौट कर घर नहीं आई। गणेशपुरा का 30 वर्षीय
बलजीत घर से तम्बाकू लेने गया था, परंतु वह नहीं लौटा। अतरपुरा का 35 वर्षीय संदीप
घर से आंख चैक कराने के लिए गया था, वह भी घर वापिस नहीं आया। हापुड़ कोतवाली पुलिस
ने तीनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।