जहरखुरानी गिरोह ने ट्रक चालक और परिचालक को बनाया निशाना, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में 10 टायरा ट्रक के चालक और परिचालक को नशीला पदार्थ देकर दो मोबाइल और 85 हजार रुपए चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय प्रिंस पुत्र राजकुमार उर्फ कल्याण सिंह निवासी गांव बांगुरी आगरा अपने साथी सुनील पुत्र रामखिलाड़ी निवासी आगरा के साथ मेरठ में अदरक उतारकर 90 हजार रुपए लेकर 13 फरवरी को जनपद हापुड़ आया था।
वापसी में ट्रक चालक सोना पैट्रोल पंप के पास आराम कर रहा था कि तभी एक 22 वर्षीय युवक चाय लेकर उनके पास पहुंचा और चाय पिलादी। प्रिंस का कहना है कि चाय पीते ही दोनों को नशा हो गया और बेसुध हो गए। जब होश आया तो ट्रक में रखे 85 हजार रुपए और दो मोबाइल गायब थे। होश आने पर प्रिंस ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।