महिला को बेहोश कर
बदमाश लाखों के जेवर ले उड़े
हापुड़, सीमन : थाना बाबूगढ़ के गांव बागड़पुर में बदमाश एक
महिला को नशीला पदार्थ सूंघा कर लाखों रुपए के जेवर व 20 हजार रुपए नकद चोरी कर ले
गए।
गृहस्वामी धर्मेंद्र
ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात लोग किसी बहाने घर में आ घूसे और
उसकी पत्नी को कोई नशीला पदार्थ सूंघा कर कुंडल, अंगूठी व मंगलसूत्र तथा 20 हजार
रुपए नकद ले उड़े। पुलिस मामले की जांच कर रही है।