अम्बेडकर पार्क में गंदगी से बहुजन समाज खफा

 

अम्बेडकर पार्क में गंदगी से बहुजन समाज खफा

हापुड़, सीमन : पिलखुवा के अचपल गढ़ी के डा. अम्बेडकर पार्क में लगे कूड़े व गंदगी के ढेर से बहुजन समाज के लोगों में रोष है। बहुजन समाज ने पार्क को गंदगी रहित करने व पार्क के सौंदर्यीकरण की मांग की है।

उदय यूनाइटेड डेमोक्रेटिव अवेयरनेस फार यूथ संस्था की अगुवाई में शनिवार को पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन दिया और कहा कि डा.अम्बेडकर पार्क को कूड़ा घर बना दिया गया है। पार्क में कूड़े के ढेर लगे है। संस्था ने डा. अम्बेडकर पार्क से गंदगी व कूड़े को हटवाने तथा पार्क के सौंदर्यीकरण की मांग की है।