तमंचा लहराने का वीडियो निकला फर्जी

 तमंचा लहराने का वीडियो निकला फर्जी

हापुड़, सीमन जनपद हापुड़ में बुधवार को तमंचा लहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जो कि जांच में फर्जी निकला. बता दें कि पिलखुवा के दिनेश कॉलोनी के पास तीन युवकों द्वारा तमंचा लहराने का मामला सामने आया था. मामले से जुड़ी एक CCTV वायरल हुई थी जो कि जांच में फर्जी निकली. पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो माहौल खराब करने के उद्देश्य से बनाया गया था. यह वीडियो 8 फरवरी का बना हुआ है जो कि पूरी तरह फर्जी है.