जनपद हापुड़ के दो मतदान केंद्रों पर मतदान को लेकर सपा नाखुश

 जनपद हापुड़ के दो मतदान केंद्रों पर मतदान को लेकर सपा नाखुश

हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। हापुड़ विधानसभा, गढ़ विधानसभा तथा धौलाना विधानसभा सीट पर चुनाव सुबह सात बजे शुरु हो गए। वहीं समाजवादी पार्टी हाईकमान ने जनपद में चल रही मतदान प्रक्रिया में खामियों पर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है। सपा के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जनपद हापुड़ विधानसभा सीट से जुड़े दो ट्वीट किए गए हैं। एक ट्वीट गढ़ तथा एक ट्वीट हापुड़ विधानसभा सीट से जुड़ा है।

एक ट्वीट में लिखा गया है: हापुड़ जिले की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा 60, बूथ नंबर 245 पर ईवीएम बार-बार खराब होने की शिकायत आ रही है चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कृपया शीघ्र मतदान शुरू कराने की कृपा करे। जबकि दूसरे ट्वीट में हापुड़ जिले की हापुड़ सुरक्षित - 59 विधानसभा की बूथ संख्या 35 पर वोटरलिस्ट में नाम होने के बावजूद अधिकारी मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रहे है। संज्ञान ले चुनाव आयोग, सुनिश्चित करे सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान। लिखा गया है। साथ ही जिला प्रशासन का ध्यान खामियों की ओर आकर्षित किया है।