श्री
राम सेना संगठन ने मनाई शिवाजी जयंती
हापुड़, सीमन : हापुड़ के श्रीराम सेना संगठन ने
शनिवार को शिवाजी जयंती मनाई. इस दौरान जय शिवाजी जय भवानी उद्योष से इलाका गूंज
उठा. संगठन के कार्यकर्ताओं ने हापुड़ की स्वर्गआश्रम रोड स्थित ताराचंद हॉस्पिटल
से पैदल मार्च निकाला जो पक्का बाग, अतरपुरा
चौराहा से होते हुए नगर पालिका स्थित शहीद स्थल पर समाप्त हुआ. इस दौरान श्रीराम सेना
संगठन के जिला अध्यक्ष रजत शर्मा, जिला
महासचिव विशाल शर्मा, जिला संगठन मंत्री ध्रुव कंसल, जिला उपाध्यक्ष आयुष प्रजापति, जिला मंत्री प्रियांश, जिला मंत्री हिमांशु राजपूत, जिला मंत्री यश कुमार, जिला मीडिया प्रभारी शगुन गोयल, अभिषेक, हिमांशु, अंकित, अंकुर, शिवम, सिद्धार्थ, हर्ष, प्रियांशु, पुनीत, हर्षित आदि उपस्थित रहे.