पांच वाहन चोर गिरफ्तार
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल, मोटरसाइकिल के पुर्जे, तमंचा बरामद किया है.
सिंभावली पुलिस ने एक इनपुट के आधार पर पांचों को गिरफ्तार किया है. सूचना सटीक होने पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पांचों को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह वाहन चोरी कर उनके पार्ट्स और चेसिस नंबर को बदल कर बेच देते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ निवासी मुस्तफा, कमाल, किरणपाल, साबिर तथा गढ़मुक्तेश्वर के अल्लाहबख्शपुर का लुकमान है. मुस्तफा, कमाल तथा लुकमान पर छह-छह मुकदमे दर्ज हैं किरणपाल और साबिर पर पांच-पांच मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से तीन मोटरसाइकिल, वाहनों के पार्ट्स और तीन अवैध तमंचे, पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.