जिलाधिकारी ने सीएचसी हापुड़ का किया औचक निरीक्षण
हापुड़, सूवि: जिला अधिकारी अनुज सिंह ने गुरुवार को सीएचसी हापुड़ का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र के बाहर व्हीलचेयर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर साफ-सफाई रखने के सीएचसी प्रभारी को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने दवाइयों के रखरखाव हेतु बनाए गए रजिस्टर का भी अवलोकन किया तथा निर्देश दिए कि स्टॉक रजिस्टर मेंटेन रखा जाए। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाल रोग विशेषज्ञय के अनुपस्थित पाए जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए साथ ही साथ उन्होंने सीएचसी प्रभारी को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना होने पाए इसका विशेष ध्यान रखें।