दो कारों की भिड़ंत, दो बच्चे समेत तीन घायल
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में अंबेडकर मूर्ति चौराहे के पास सोमवार को एक एसेंट कार ने सैंट्रो कार में टक्कर मारदी जिससे मौके पर खड़ी एक महिला और दो बच्चे घायल हो गए। महिला को हाथ में काफी चोटें आई हैं जिसके कंधे और पैर में फ्रैक्चर हो गया है। वहीं तीनों का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है। इस दौरान दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों
ने बताया कि गढ़ से हापुड़ की ओर जा रही एक एसेंट कार के चालक ने अचानक गाड़ी पर
नियंत्रण खो दिया और सैंट्रो कार में टक्कर मारदी जिसके बाद सैंटों कार का
स्टेरिंग मुड़ा होने की वजह से गाड़ी गोल चक्कर काट गई। इस दौरान चौराहे पर खड़ी
सीमा और दो बच्चे हादसे की चपेट में आ गए। घायल बच्चों में से एक का नाम कुनाल है।
मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
जहां उनका उपचार जारी है।