स्वस्थ रहना है, तो वसा युक्त भोजन छोड़े

 

स्वस्थ रहना है, तो वसा युक्त भोजन छोड़े

हापुड़, सीमन : हापुड़ के चंडी रोड पर स्थित चैम्बर आफ कामर्स में रविवार को ए.एच. हैल्थ केयर की अगुवाई में एक निः स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। अपने-अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराने हेतु महिलां व पुरुष अच्छी खासी तादाद में पहुंचे। शिविर में रोगियों का पहले पंजीकरण किया गया औऱ फिर वरिष्ठ चिकित्सक डा. के.के सिंह व उनकी टीम ने रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की।

शिविर में पहुंचे रोगियों की शुगर, थायराइड, कोलेस्ट्रोल, पेशाब व हिमोग्लोबिन आदि की निःशुल्क जांच की गई। शिविर में चिकित्सक टीम ने रोगियों को रोगों के लक्षण के बारे में बताया और परामर्श दिया कि वे सुबह-शाम भ्रमण करें और वसा युक्त भोजन, नमक व चीनी का परहेज करें।