हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस ने ओवैसी मामले में आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए मंगलवार को पीसीआर दाखिल कर दी. उम्मीद है कि 11 फरवरी को तलब होने के बाद पुलिस को आरोपियों की रिमांड मिल सकेगी.
बता दें कि पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर तीन फरवरी को एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी की कार पर दो हमलावरों ने गोलीबारी की थी जिसमें वह बाल-बाल बच गए. पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस यह जानने में जुटी है कि आखिर यह पिस्टल देने और कारतूस देने वाले हैं कौन? इस संबंध में किठौर में भी पुलिस ने जांच की. मामले में जल्द ही और भी कई खुलासे होने की संभावना है. फिलहाल पुलिस ने पीसीआर दाखिल कर दी है.