Valentine's Day: हापुड़ में 70 रुपए तक पहुंचे गुलाब के फूल के दाम
हापुड़, सीमन : हापुड़ में 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन गुलाब के फूलों के दामों में इजाफा हो गया। एक फूल की कीमत पचास से लेकर 70 रुपए तक मांगी गई। आम तौर पर गुलाव का एक फूल (कली) बीस से तीस रुपए के बीच मिलती है जबकि खिला हुआ फूल तीस रुपए के आसपास बिकता है। शादी के सीजन में और रोज़-डे (Rose Day) के दिन इसके दाम पचास रुपए तक पहुंच गए। वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) के दिन खासी डिमांड के चलते यह दाम बढ़कर 70 रुपए तक पहुंच गए हैं।
हापुड़ की रेलवे रोड, चंडी रोड समेत कई विभिन्न इलाकों में फूल की दुकानें हैं जहां बड़ी संख्या में ग्राहक सोमवार को गुलाब खरीदने के लिए पहुंचे। दुकानदारों ने इस दौरान पचास से 70 रुपए तक गुलाबों के एक फूल को बेचा। ऐसा देखा गया कि Valentine's Day पर गिफ्ट के साथ लोगों ने गुलाब का फूल भी दिया।