खाटू श्याम की निशान यात्रा 14 मार्च को

 

खाटू श्याम की निशान यात्रा 14 मार्च को

हापुड़, सीमन: श्री श्याम भक्त मंडल हापुड़ के तत्वावधान में श्री श्यामप्रभु (खाटू वाले) के मंदिर का 24वां वार्षिकोत्सव 14 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा। सोमवार,14 मार्च को बख्तावरनाथ मंदिर से सुबह 9 बजे निशान यात्रा प्रारम्भ होगी और इसके बाद मंगलभवन में संकीर्तन होगा। यह जानकारी मंदिर समिति के सचिव गौरी शंकर ने दी।