यूपीएसआईडी पर धरना दे रहे 28 किसानों पर मुकद्दमा

 

यूपीएसआईडी पर धरना दे रहे 28 किसानों पर मुकद्दमा

हापुड़, सीमन : थाना धौलाना के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र में यूपीएसआईडी द्वारा किसानों की अधिगृहीत भूमि के विरोध में किसानों द्वार दिए जा रहे धरना-प्रदर्शन पर दो दर्जन से अधिक किसानों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया है।

किसानों की प्रमुख मांग है कि औद्योगिक इकाईयों में किसान परिवारों को रोजगार दिया जाए और खाना पूर्ति न की जाए। करीब एक दशक पूर्व क्षेत्र के गांवों की भूमि यूपीएसआईडी ने अधिगृहित की थी। किसान मून बेबूरीज प्रा.लि. पर धरना दे रहे है।

किसान मांग के समर्थन में किसान गत कई दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे है। धौलाना पुलिस ने मसूरी के रिजाय राणा, उदयरामपुर के प्रदीप नागर व अमरपाल, शेखपुर खिचरा के इसरार अहमद, हसनपुर के इकबाल, उदयरामपुर नंगला के सुरेश, धर्म सिंह, सचिन, आदेश, मनीष, सुरेंद्र, महावीर व पवन, शेखपुर खिचरा के कामिल, शहजाद चौधरी, हसीन चौधरी, फरमान, तहसीन, देहरा का हामिद, शेखपुर खिचरा के गुलबहार, शोएब, हसनपुर का शहजाद, मौ.युसूफ, अकबर, शेखपुर का अजरुद्दीन, मोहित, देहरा के गफ्फार चौधरी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।