ट्रैक्टर
ट्राली वर्कशाप से बैटरी व 5 हुक चोरी
हापुड़, सीमन : स्थानीय मौहल्ला चमरी में एक ट्रैक्टर ट्राली
वर्कशाप से बदमाश इंवर्टर की बैटरी तथा ट्रैक्टर ट्राली जोड़ने के 5 हुक चोरी कर
ले गए।
प्रीत विहार हापुड़
के संजय सिंघल की चमरी में ट्रैक्टर ट्राली वर्कशाप है। 28 फरवरी की रात्रि को
किसी वक्त बदमाश वर्कशाप में घुस गए और इंवर्टर की बैट्री तथा लोहे के पांच बड़े
हुक चोरी कर ले गए पुलिस जांच में जुटी है।