फर्जी आईडी से विद्युत कनैक्शन विच्छेदित

 

फर्जी आईडी से विद्युत कनैक्शन विच्छेदित

हापुड़, सीमन  :  थाना हापुड़ देहात के गांव पीरनगर सूदना में कुछ लोगों ने धोखाधड़ी कर एक ग्रामीण के विद्युत कनैक्शन को विच्छेदित कर दिया।

पुलिस के अनुसार ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गांव के कुछ लोगों ने मकान व जमीन पर कब्जा करने की नियत से फर्जी शपथ पत्र व आईडी विद्युत विभाग को देकर विद्युत कनैक्शन को विच्छेदित करा दिया है। पुलिस रिपोर्ट में गांव के ही रणवीर व करम सिंह को नामजद किया गया है।