हापुड़, सीमन : हापुड़ के तीन शरारती तत्वों ने फ्री गंज रोड पर स्थित रेलवे पुल के पास एक युवक पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर चोटिल कर दिया।
पुलिस के अनुसार
पंचशील नगर कालोनी हापुड़ के अर्जुन चौधरी पर तीन शरारती तत्वों ने लाठी-डंडों से
हमला कर चोटिल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। अर्जुन चौधरी
ने पुलिस रिपोर्ट में असौड़ा के शंकर त्यागी व गांधी बिहार के संजू बाबा सहित तीन
लोगों को नामजद किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।