तमंचे
के साथ धरा गया
हापुड़, सीमन : थाना धौलाना पुलिस ने देहरा झाल मोड़
से एक बदमाश को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद
किया हैं। आरोपी की पहचान थाना भोजपुर के गांव कलच्छना के मोनू के रुप में की हैं।
पुलिस ने यह उजागर नहीं किया हैं कि आरोपी पर तमंचा कहाँ से और कैसे पहुँचा।