सड़क
हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौत
हापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात के अन्तर्गत हापुड़
बाईपास से सुल्तानपुर जाने वाली सर्विस रोड पर एक बोलेरो गाड़ी ने ई-रिक्शा में
टक्कर मार दी जिस कारण ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई जबकि सवारी घायल हो गई। यह हादसा
रविवार को हुआ और इस हादसे में रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस
के अनुसार हापुड़ के मौहल्ला किला कोना का असलम फूलगढ़ी के आवेद को लेकर
सुल्तानपुर सर्विस रोड से जा रहा था कि एक बोलेरो गाड़ी ने ई-रिक्शा को टक्कर मार
दी फलस्वरुप असलम व आवेद घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाते वक्त असलम ने दम
तोड़ दिया। बोलेरो चालक फरार हैं।