पशु चोर गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा

 

पशु चोर गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा

हापुड़, सीमन/अमित  : जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली पुलिस व एस.ओ.जी टीम ने संयुक्त रुप से अभियान चलाकर अंतर्राज्यीय पशु चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के लीडर सहित चार मवेशी चोरों को पकड़ा है, जो पशु चोरी के बाद मवेशियों को बूचड़खानों को सप्लाई करते थे। पुलिस ने गैंग के कब्जे से तीन भैंस, एक भैंसा, 70 हजार रुपए नकद, पशु चोरी में प्रयुक्त बुलैरो पिकअप व बुलबुल गाड़ी, तीन तमंचे व कारतूस बरामद किए है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को दस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि पशु चोर गैंग का सरगना फुरकान है, जो थाना मसूरी के डासना का रहने वाला है। जनपद मेरठ के थाना सिवाल खास का सलमान, थाना किठौर के गांव राधना का आसिफ व डासना का सादिक है। गैंग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों व उत्तराखंड से करीब 100 पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।

पशु चोर गिरोह ने चोरी के मवेशियों को बूचड़खानों में बेचकर स्वीकार किया है। पुलिस ने पशु चोर गैंग से तीन भैंस, एक भैंसा, 70 हजार रुपए नकद, एक बुलैरों व एक बुलबुल गाड़ी तथा हथियार व कारतूस बरामद किए है।