ग्रामीण हुआ आनलाइन
ठगी की शिकार
हापुड़, सीमन : हापुड़ के पास के गांव दौमी का एक ग्रामीण भी
ठगों के झांसे में आ गया और ठगों ने आनलाइन उसके खाते से 49 हजार रुपए निकाल लिए।
थाना हापुड़ देहात
पुलिस के अनुसार गांव दौमी के प्रदीप कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बदमाशों ने
धोखे से आनलाइन ठगी करने उसके खाते से 49 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने आईटी एक्ट
से तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।