HPDA से दुकान के निर्माण पर लोक आयुक्त ने मांगी जानकारी

 

HPDA से दुकान के निर्माण पर लोक आयुक्त ने मांगी जानकारी

हापुड़, सीमन  : हापुड़-गढ़ रोड पर विक्रित एक दुकान के सिलसिले में हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण से लोक आयुक्त उत्तर प्रदेश ने तथ्यात्मक जानकारी मांगी है जिससे प्राधिकरण में हड़कम्प मचा है।

बता दें कि हापुड़ के एक व्यक्ति ने गढ़ रोड पर विक्रित एक दुकान को लेकर उत्तर प्रदेश लोक आयुक्त के समक्ष यह वाद दायर किया था कि विक्रित दुकान प्राधिकरण से मानचित्र पास कराए बनाई गई है, जबकि प्राधिकरण ने दुकान को पुरानी बताय था। वाद दायर करने वाले व्यक्ति ने विक्रित दुकान के नव निर्मित होने का साक्ष्य भी लोक आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया है।

लोक आयुक्त उत्तर प्रदेश ने प्राधिकरण अध्यक्ष से निम्न बिंदुओं पर तथ्यात्मक जानकारी 8 मार्च तक मांगी है।

विकास प्राधिकरण द्वारा स्वयं किसी अवैध निर्माण का संज्ञान लिया जाता है अथवा किसी व्यक्ति द्वारा सूचना देने के उपरांत ही प्राधिकरण द्वारा कोई कार्यवाही किया जाना विधितः अपेक्षित है, परिवाद में उल्लिखित विक्रय विलेख दिनांकित 5.03.2020 से संबंधित दुकान का निर्माम किस वर्ष हुआ है तथा क्या नियमानुसार मानचित्र स्वीकृत कराकर विक्रय से पूर्व विक्रेता द्वारा दुकान का निर्माण कराया गया था, आरोपी लोक सेवकगण के कार्यकाल में कितने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही की गई है, आरोपी लोक सेवकगण के कार्यकाल में कितने आवासीय भू-खंड को अनुमति तथा बिना अनुमति के व्यवसायिक भू-खंड में परिवर्तित किया गया है, क्या परिवादी के तरफ से प्रस्तुत प्रत्युत्तर में उल्लिखित निर्मित दुकानों का नियमानुसार प्राधिकरण द्वारा मानचित्र स्वीकृत किया गया है।