झारखंड, देवघर (डेस्क) : जनपद देवघर के नगर थाना क्षेत्र में स्थित बिलासी टाउन छत्तीसी इलाके में घर जा रहे प्लाई दुकान के कर्मी से बुधवार की रात करीब 9:30 बजे बदमाशों ने मारपीट कर उसकी सैलरी छीन कर भाग गए। मामले में पीड़ित घायल अवस्था में ही शिकयत देने थाने पहुंचा। आपको बता दें कि पीड़ित ने बताया कि दुकान का काम खत्म कर बुधवार की रात करीब 9:30 बजे सैलरी लेकर अपने घर जा रहा था जैसे ही पीड़ित छत्तीसी स्कूल का पास पहुंचा। तो वहां पर पहले से ही खड़े कुछ लड़को ने पीड़ित को रोक लिए जिसके बाद सभी युवक पीड़ित की जेब चैक करने लगे और जेब में रखी सैलरी के 10 हजार रुपए बदमाशों ने निकाल लिए। जब पीड़ित ने इसका प्रतिरोध किया। तो बदमाशों ने पीड़ित के सिर पर पिस्टल की बट से हमला कर घायल कर दिया। आसपास मौजूदा लोगों ने सभी बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। तो सभी बदमाश अवेंजर बाइक से भाग निकले और जाते-जाते सभी बदमाश पीड़ित को धमकी देते हुए कहने लगे कि पुलिस में शिकयत की तो जान से मार देंगे। आसपास मौजूद राहगीरों ने घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पीड़ित ने तीनों बदमाशों की शिकायत थाने में देते हुए कार्रवाही की मांग की है।
प्लाईवुड की दुकान में कार्यरत कर्मी से 10 हजार रुपए छिने