झारखंड, देवघर (उत्तम/डेस्क) : जनपद देवघर के थाना रिखिया क्षेत्र के गांव लुटियातरी निवासी एक युवक से एक व्यक्ति ने रांची का कृषि अधिकारी बनकर करीब 60 हजार रुपए ठग लिये। ठगी का एहसास होने पर साइबर थाने में युवक ने शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि लुटियातरी
गांव निवासी युवक के पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। अज्ञात युवक ने खुद को रांची
का कृषि अधिकारी बताया और कहा कि युवक के नाम से मुख्यमंत्री फसल राहत योजना में
ट्रैक्टर सहित रोटावेटर आया है। कागजी प्रक्रिया के लिए अज्ञात युवक ने 16000 रुपए की मांग की। गांव निवासी युवक को विश्वास न होने पर
अज्ञात युवक ने मुख्यमंत्री द्वारा ट्रैक्टर वितरण करते हुए एक फोटो शेयर कर गांव
निवासी युवक को अपने विश्वास में लिया । इसके बाद गांव निवासी युवक फर्जी कृषि
अधिकारी के झांसे में आ गया और युवक ने गूगल पे से 5000 रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद गांव निवासी युवक ने अज्ञात
फर्जी कृषि अधिकारी युवक को तीन बार में क्रमश: 11500, 24500 व 21000 रुपए
ट्रांसफर कर दिए। करीब 60 हजार रुपए ट्रांसफर करने के बाद भी अज्ञात युवक और भी पैसे
मांगता रहा। इसके बाद गांव निवासी युवक को ठगी का एहसास हुआ। गांव निवासी युवक ठगी
की शिकायत करने थाने पहुंचा। जहां गांव निवासी युवक ने पुलिस से अज्ञात फर्जी कृषि
अधिकारी के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है।