देवघर, सदर अस्पताल में जल्द ही लगायी जाएगी अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीन


झारखंड, देवघर (उत्तम/ डेस्क) : जनपद देवघर के सदर अस्पताल में एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड कराने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य सचिव के निर्देशानुसार सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीन जल्द ही लगाई जाएगी। आपको बता दें कि करीब एक साल से सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की मशीन खराब है और एक्स-रे मशीन की पिक्चर क्वालिटी भी सही तरह से नहीं आती। जिसकी वजह से मरीजों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है। सिविल सर्जन डॉ रंजन सिंह ने बताया कि बीते दिनों रांची में हुई बैठक के दौरान स्वास्थ्य सचिव ने निर्देश दिया कि जल्द ही सदर अस्पताल में एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की मशीन लगाई जाएगी। जिला स्तर पर दवा व कोई भी मेडिकल उपकरण खरीदारी को लेकर टेंडर करा सकते हैं। स्वास्थ्य सचिव ने आश्वासन देते हुए कहा कि चुनाव के बाद रेडियोलॉजिस्ट की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी।