झारखंड, देवघर (डेस्क) : जनपद देवघर के थाना नगर क्षेत्र में स्थित बैजनाथ धाम रेलवे स्टेशन के पास से बाइक चोरी की संदेह पर बुधवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दो युवक घायल हो गए। आपको बता दें कि करीब छह माह पूर्व एक बाइक चोरी हुई थी। जिसके घर से बाइक चोरी हुई थी उस बाइक का मालिक पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक में पेट्रोल डलवा रहा था। इतने में बाइक में पेट्रोल डलवा रहे युवक को अपनी चुरी हुई बाइक पर नज़र पड़ी। जिसके बाद वह अपनी बाइक की पहचान करने लगा। इसके बाद उसे शक हुआ। जिसके बाद दोनों में मारपिटाई शुरू हो गई। इसी दौरान दो युवक घायल हो गए।
चुरी हुई बाइक को लेकर दो पक्षों में विवाद