अवैघ रुप से गांजा की खरीद-बिक्री के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार



झारखंड, देवघर (डेस्क) : जनपद देवघर के थाना कुंडा की पुलिस ने गांव चित्तोलोढ़िया में छापेमारी के दौरान अवैध रुप से बैच रहे 200 ग्राम गांजा के साथ दो युवकों को पकड़ा। गांजा की अवैध रुप से खरीद-बिक्री करने के कारण दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं। आपको बता दें कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि पवन कुमार साव व रोहित कुमार पिछले कई माह से बिहार से अवैध तरीके से गांजा मंगा कर कुंडा व आसपास के क्षेत्रों में बेचते थे। गांजे के नशे के इस कारोबार में दर्जनों लोग शामिल हैं। पुलिस का मानना हैं कि यह दोनों आरोपी देवघर में आसपास के बार्डर इलाके से गांजा लाकर अवैध रुप से खरीद-बिक्री का धंधा चला रहे हैं।