प्रेम प्रसंग में खाया विषैला पदार्थ


झारखंड, देवघर (डेस्क) : जनपद देवघर के थाना जसीडीह क्षेत्र के गांव केनमनकाठी में प्रेम प्रसंग में एक युवक ने विषैला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने विसलक पदार्थ खाने वाले छोटू नामक युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां छोटू का प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। परिजनों ने बताया कि छोटू ने यूरिया खा लिया था। अब छोटू की हालत खतरे से बाहर है।