झारखंड, देवघर (डेस्क) : जनपद देवघर में कृषि बाजार समिति परिसर में खड़े ट्रक में अचानक मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे आग लग गई। जिसके कारण ट्रक धू-धू कर जलने लगा। जैसे चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने ट्रक पर पानी डालकर आग पर काबू पाया। आपको बता दें कि आसपास मौजूद राहगीरों ने बताया कि केले के पत्ते, फलों की पेटी सहित अन्य कचरे का ढेर था। शायद किसी ने जलती हुई बीड़ी या सिगरेट वहां फेंक दी। आग की लपटे इतनी तेज थी। कि बगल में खड़े ट्रक में आग लग गई। बता दें कि घटना के वक्त ट्रक चालक-खलासी गाड़ी को लॉक कर खाना खाने गया था। स्थानीय लोगों ने ट्रक में लगी आग कों बुझाने की कोशिश की। किन्तु जब स्थानीय लोग आग पर काबू ना पा सके तो अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने ट्रक पर पानी डालकर आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक ट्रक काफी जल चूका था। आग लगने की घटना से ट्रक में लाखों का नुकसान हो गया।
ट्रक में आग लगने से लाखों का नुकसान