उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन के राजीव नगर डीएलएफ में एक दुकान की आड़ में हुक्का बार चलाया जा रहा था। जिसका पुलिस ने शनिवार को पर्दाफाश कर दुकान संचालक को हिरासत में ले लिया है।
आपको बता दें कि सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि शनिवार को गश्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि राजीव नगर डीएलएफ में एक दुकान की आड़ में हुक्का बार चल रहा है। स्मोकी मोइज स्मोक नाम से दुकान खोलकर दुकान में हुक्का पिलाया जा रहा है जिसके बाद पुलिस ने दुकान में छापा मारा तो दुकान में अंदर धुआं भरा हुआ था। दुकान के अंदर बैठे लोग पुलिस को देखकर मौके से भाग गए। इसी दौरान एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया और हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने जब दुकान में तलाशी ली तो दुकान से चार हुक्का और पाइप बरामद हुए हैं। जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह राजीव नगर डीएलएफ निवासी शिवम है और स्मोकी मोइज स्मोक दुकान का संचालक है। पुलिस के अनुसार दुकान में एक सप्ताह पहले से ही लोगों को हुक्का पिलाया जा रहा था। पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है।