ज्ञानस्थली विद्यापीठ कॉलेज के प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना मोदीनगर क्षेत्र में एक स्टूडेंट और कॉलेज के प्रबंधक का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि एक स्कूल के प्रबंधक ने कॉलेज के एक दलित समाज के छात्र के साथ गाली-गलौज व जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए सुना जा रहा है जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य अनिल गौतम व मोहित जाटव एससी वर्ग के लोगों के साथ सोमवार के दोपहर भोजपुर थाने पहुंचे और स्कूल के प्रबंधक के खिलाफ हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।मामला सोमवार का है। थाना भोजपुर क्षेत्र में स्थित ज्ञानस्थली विद्यापीठ कॉलेज के प्रबंधक हरिओम शर्मा ने बीएड छात्र को एडमिशन की जानकारी करने पर अभद्रता और अमार्यदित भाषा का इस्तेमाल किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सुना जा रहा है इस ऑडियो के बाद एससी वर्ग के लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। विरोध में आकर जिला पंचायत सदस्य अनिल गौतम व मोहित जाटव एससी वर्ग के लोगों के साथ थाने पहुंचे और हंगामा करते हुए ज्ञानस्थली विद्यापीठ कॉलेज की मान्यता रद्द करने की मांग की। इसके बाद थाना प्रभारी ने सभी को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया। अनिल गौतम ने ज्ञानस्थली विद्यापीठ के प्रबंधक हरिओम शर्मा के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एससी/एसटी और गाली गलौज की धारा में प्रबंधक हरिओम शर्मा  के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।