उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गलत दिशा में दौड़ रही एक ऑल्टो कार ने रविवार की देर रात स्कूटी में टक्कर मार दी। इस दौरान हाईवे पर चीख पुकार मच गई। आसपास मौजूद रहागीरों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। आपको बता दें कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक आल्टो कार विपरीत दिशा में दौड़ रही थी। इसी दौरान स्कूटी सवार युवक और महिला को कार ने टक्कर मार दी जिससे चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान हाइवे पर लंबा जाम भी लग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल माँ और बेटे को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार के दौरान घायल मां-बेटे ने दम तोड़ दिया।
विपरीत दिशा में दौड़ रही कार ने स्कूटी में मारी टक्कर, माँ-बेटे की मौत