उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट में स्थित लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह सांस की नली में भोजन अटकना आया है। आपको बता दें कि बिहार के दरभंगा के रहने वाले मंसूर आलम की 24 वर्षीय पुत्री सफीना खातून उर्फ चांदनी पिछले दो महीने से अपने मित्र मोहित के साथ राकेश मार्ग में रह रही थी। 29 जून को महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसके बाद मोहित ने चांदनी के भाई जयपुर निवासी सनाउल्लाह को 30 जून को फोन कर मामले की जानकारी दी और फर्श पर पड़ा शव का वीडियो भी बनाकर उसे भेज दिया। इसके बाद मोहित किसी को बिना बताए शव का अंतिम संस्कार करने के इरादे से उसे लेकर दिल्ली चला आया। दिल्ली के एक अस्पताल में शव को छोड़कर मोहित फरार हो गया जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस को मामले की जानकारी दी। महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवक पर लगाया। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि महिला की मौत सांस की नली में भोजन अटकने की वजह से हुई है। मामले की जानकारी मोहित ने पुलिस को नहीं दी उसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल महिला के शव को बिसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है।
लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की सांस की नली में भोजन अटकने से हुई मौत