BDS की छात्रा ने खाया जहर



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में BDS छात्रा ने मंगलवार को जहर खा लिया। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। आरोप है कि पारिवारिक झगड़े में एक पुलिसकर्मी बार-बार कॉल करके छात्रा को पुलिस चौकी पर बुला रहा था। इससे वो डिप्रेशन में आ गई और आत्मघाती कदम उठा लिया।आपको बता दें कि मोदीनगर निवासी महिला का अपने ससुरालवालों से विवाद चल रहा है। पिछले दिनों ससुरालवालों ने महिला के खिलाफ मोदीनगर के गोविंदपुरी स्थित पिंक बूथ पर एक एप्लिकेशन दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को पुलिस चौकी पर बुलाया। यहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया जिसके बाद वो अपने-अपने घर चले गए। इस दौरान महिला ने बताया कि पुलिस चौकी का एक सिपाही उनकी बेटी को लगातार कॉल कर रहा था और इस मामले में फिर से चौकी पर आने के लिए कह रहा था। इससे बेटी डिप्रेशन में आ गई और मंगलवार को जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में ले गए। वहां उसका इलाज चल रहा है। युवती गांव कादराबाद स्थित निजी कॉलेज में BDS की छात्रा है। मां ने सीधे तौर पर पुलिसकर्मी पर लगातार कॉल करके प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।