शौक के तोर पर पिस्टल लेकर घूम रहे दो आरोपी पुलिस ने दबोचे



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्कूटी सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस को अवैध पिस्टल बरामद हुई है। आपको बता दें कि मामला शुक्रवार का है। एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के पास पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्कूटी सवार दो युवकों को रोका और उनकी चेकिंग की तो स्कूटी की डिक्की में अवैध पिस्टल रखी मिली जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों से पिस्टल का लाइसेंस माँगा तो उनके पास पिस्टल का कोई लाइसेंस नहीं था। इसके बाद पुलिस ने स्कूटी सवार बॉबी उर्फ बॉबी पहलवान उत्तरांचल कॉलोनी का रहने वाला व अरविन्द निवासी मीतनगर दिल्ली को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि उन्होंने यह पिस्टल मुस्तफाबाद से एक व्यक्ति से खरीदी थी और शौक के तोर पर पिस्टल अपने पास रखते है।