बैंक्वेट हॉल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कंप्रेशर फटने से हुआ धमाका


उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के सूर्य नगर में देविका टावर फेज-2 में केसर मंजिल पर बने बैंक्वेट हॉल में कंप्रेसर फिटनेस से शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। धुआँ उठता देखकर थाना अध्यक्ष प्रीति सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और मौके पर मौजूद लोगों को सकुशल बाहर निकाला। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची साहिबाबाद स्टेशन से दमकल विभाग की दो गाड़ियां ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन हवा तेज होने से आग और बढ़ने लगी जिसके बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने स्थिति बिगड़ती देख वैशाली और घंटाघर कोतवाली स्टेशन से भी पांच गाड़ियों को बुलवाया जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियों ने दोनों तरफ से पानी डालकर आग पर डेढ़ घंटे में काबू पाया। आपको बता दें कि मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि देविका टावर फेज-2 में तीसरी मंजिल पर ओसियन बैंक्वेट हॉल बना है। स्टाफ के तीन से चार लोग ऑफिस में बैठे हुए थे। इसी दौरान अचानक ऐसी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई की कंप्रेशर फटने पर धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों और दुकानदारों ने भाग कर अपनी जान बचाई। साहिबाबाद स्टेशन से फायर ऑफिसर गगन राजपूत  ने दो गाड़ियों से पहले आप पर पानी डालकर काबू पाया लेकिन हवा की गति इतनी तेज थी कि सो ने घंटाघर कोतवाली और वैशाली स्टेशन से भी दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर बुला लिया। इसके बाद आप पर कम पाया गया। बैंक्वेट हॉल की टीन शेड आग की तपिश से टूट गई। आग लगने की वजह से बैंक्वेट हॉल संचालक का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि बैंक्वेट हॉल के संचालक के आवेदन और एनओसी की जांच कर रहे हैं। दस्तावेज से रिकॉर्ड देखने के बाद ही एनओसी का पता चलेगा।