उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र में 42 वर्षीय हसमत पुत्र अखलाक की शनिवार को मौत हो गई। हसमत पुत्र अखलाक हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा का रहने वाला हैं। बताया जा रहा है कि उसे अचानक हार्ट अटैक आ गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। वह एक कंपनी में चालक के पद पर तैनात था जो कि कंपनी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए माल को यहां से वहां सप्लाई करता था। हसमत की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया जिसके बाद धौलाना स्थित फैक्ट्री में उसके परिजन पूर्व विधायक असलम चौधरी के साथ इकट्ठा हुए और मुआवजे की मांग की। साथ ही परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी दिलाने की मांग भी उठाई। सूचना पर थाना प्रभारी धौलाना देवेंद्र बिष्ट मौके पर पहुंचे जिन्होंने किसी तरह प्रदर्शनकारियों को समझाया। आपको बता दें कि 42 साल का हसमत पुत्र अखलाक कंपनी के काम से साहिबाबाद गया हुआ था जहां हार्ट अटैक आने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। अपनी मांगों के समर्थन में परिजन शनिवार की शाम ग्रामीणों के साथ इकट्ठा हुए और प्रदर्शन करने लगे। रविवार की तड़के करीब 4:00 बजे आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त हुआ। वहीं शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हार्ट अटैक आने के कारण साहिबाबाद में हापुड़ निवासी युवक की मौत