निर्माणाधीन स्कूल की दीवार के पास खुदाई कर रहे मजदूर की मलबे में दबकर मौत



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी के जीवन गेट क्षेत्र में स्थित स्कूल के निर्माणाधीन दीवार के पास खुदाई कर रहे 44 वर्षीय मजदूर कैलाश मंडल उर्फ मुकेश की दीवार के मलबे में दबने से मौत हो गई। कैलाश मंडल की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। आपको बता दें कि मूलरूप से ग्राम बहिलवारा सीतामढ़ी बिहार निवासी कैलाश मंडल परिवार के साथ कॉलोनी फेस-2 में रहते थे। परिवार में पत्नी शीलादेवी, बेटी ज्योति, नेहा और बेटा अमन है। जानकारी के अनुसार अमन ने बताया कि उनके पिता को ठेकेदार ने स्कूल के निर्माणाधीन दीवार के पास खुदाई का काम करने के लिए फोन कर बुलाया था। कैलाश मंडल जब दीवार के पास खुदाई कर रहे थे। तो अचानक दीवार के मलबे में दबने से कैलाश मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को ठेकेदार ने दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान कैलाश मंडल की मौत हो गई। सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया कि कैलाश मंडल घर में इकलौते कमाने वाले व्यक्ति हैं। बच्चे अभी छोटे हैं। कैलाश मंडल की मौत के बाद परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है। एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।