पूर्व विधायक असलम चौधरी के खिलाफ गैर जमानती वारंटी जारी करने के आदेश



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : धौलाना विधानसभा के पूर्व विधायक असलम चौधरी के खिलाफ गाजियाबाद की अदालत ने गैर जमानती वारंटी जारी करने के आदेश दिए हैं। विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए की अदालत ने पुलिस कमिश्नर को वारंट तामिल कराने के आदेश दिए हैं। बसपा के पूर्व विधायक असलम चौधरी के खिलाफ 2023 में दर्ज हुए रंगदारी मांगने के मामले में सुनवाई के लिए पूर्व विधायक और अन्य आरोपी सुनवाई के लिए अदालत में पेश नहीं हो रहे। इसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के आदेश दिए गए हैं।