श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों को फूल-बंगलो से सजाया



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के राजनगर स्थित इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शहर के 500 से अधिक मंदिरों को फूल-बंगलो से सजाया गया। श्री कृष्ण का विशेष श्रृंगार किया गया है। जन्म के बाद भगवान को 1008 व्यंजनों का भोग भी लगाया जाएगा। जन्माष्टमी के अवसर पर हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विशेष तैयारी की गई है।