पैसे दोगुने करने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन पुलिसकर्मी सहित छह गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना वेव सिटी पुलिस और स्वाट टीम ने पैसे दोगुने करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसका खुलासा करते हुए तीन पुलिस कर्मियों सहित छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों से तक़रीबन चार लाख 36 हजार रुपए बरामद हुए है। पकड़े गए बदमाशों में से एक बदमाश नदीम का पूर्व अपराधिक इतिहास भी है। आपको बता दें कि 29 अगस्त को जनपद मेरठ के लोहिया नगर निवासी डॉक्टर मौहतरम ने थाना वेव सिटी में एक शिकायत दर्ज कराई। शिकायत देते हुए शादाब और उनके भाई महाराज तथा बहनोई डॉक्टर मौहतरम को दुबई मुद्रा में पैसे दोगुना करने का लालच देकर आरोपियों ने करीब 12.5 लाख रुपए की ठगी की है जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया तो पता चला कि डॉक्टर मौहतरम ने अपने साले मेहराज और मोहम्मद शादाब के पैसे हड़पने की साजिश खुद रची थी। इसमें उनके पिता मोहम्मद आरिफ, नदीम, रशीद और आशु के साथ-साथ तीन पुलिसकर्मी भी शामिल थे। उसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मी गाजियाबाद के लोनी के अंकुर विहार में डायल 112 में तैनात सिपाही संजय, आगरा में तैनात सिपाही सचिन शर्मा, मुख्य आरक्षी अनिल कुमार हापुड़ में तैनात सिपाही हैं। जानकारी के अनुसार नदीम खुद को एक पार्टी का नेता बताता है। आरोपियों के पास से करीब चार लाख 36 हजार रुपए बरामद हुए है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।