मस्जिद में पढ़ने जा रहे छात्र को भैंस ने उठाकर पटका, मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र के पसौंडा में मस्जिद में पढ़ने जा रहे एलकेजी के छात्र को भैंस ने उठाकर पटक दिया। इस दौरान सींग घुसने से बच्चे का मुंह फट गया। मौके पर पहुंचे परिजन बच्चे को तुरंत नर्सिंग होम अस्पताल ले गए। जहाँ से उसे लाजपत नगर अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद स्वजनों ने छात्र को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और मामले की शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर पशुपालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि पुलिस में शिकायत देते हुए परिजनों ने बताया कि उनका बेटा अनस मस्जिद में एलकेजी का छात्र है। बृहस्पतिवार को वह पास की बड़ी मस्जिद में पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान घर के पास पड़ोसी शकील अपने पशुओं को चराने लेकर जा रहा था। तभी अचानक शकील की भैंस ने अनस को उठाकर पटक दिया और छात्र के सड़क पर गिरने के बावजूद भी भैंस ने कुछ देर तक हमला किया। इसी बीच छात्र के मुंह में सिंह घुसने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी शकील के पशु आए दिन लोगों को घायल कर देते हैं। उनके खिलाफ कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस का कहना है कि पशुपालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।